सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को फिर एक रियलिटी शो का ऑफर मिला है। इन दोनों की दमदार जोड़ी काफी चर्चा में रही। बिगबाॅस के 13वें सीजन से इन लोगों ने काफी सुर्खियां बटोरी और ये लोकप्रीयता शो खत्म होने के बाद भी खत्म नही हुई। बिगबाॅस के घर से निकलने के बाद हाल में ही एक विडियो सान्ग भी रिलीज हुआ है जिस गाने ने यूट्ब पे काफी धमाल मचाया। इन लोगों की दमदार जोड़ी लोगों को बहुत पसन्द आई। फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को फिर से एक साथ देखना चाहते हैं। फैन्स तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज को (Sidnaaz)के नाम से बुलाने लगे हैं। इन लोगों को एक नये रियलिटी शो के लिए आफर किया गया है और इन्हें एप्रोच किया जा रहा है फैन्श के लिये खुशखबरी है क्योंकि फैन्श इन लोगों को एक साथ देखना चाहते है। हालाकिं इनकी तरफ से अभी कोई बयानबाजी नही हुई है।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के अलावा आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का भी हाल में ही नया विडियों सान्ग रिलीज हुआ है और पारस छाबड़ा ,माहिरा शर्मा भी एक वीडियो में नजर आये ये सब कलाकारों ने बिगबाॅस के 13वें सीजन में खूब धूम मचाया था इन सब बातों को देख कर मेकर्स ने इन कलाकारों को नचबलिए सीजन 10 के लिये एप्रोच किया है।