Saturday, June 15, 2024

अमेरिका में किडनैप हुए भारतीय मूल के 4 लोगों के बगीचे में मिले शव, 8 माह की मासूम बच्ची भी शामिल

Must read

अमेरिका में चार भारतीय मूल के लोगों का अपहरण कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। हैरानी की बात यह है कि इन चार लोगों में 8 माह की मासूम बच्ची भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया है कि परिवार के चारों सदस्य मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाला था। इस परिवार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था। आपको बता दें कि इंडियाना रोड एंड हचिनसन रोड के पास एक बगीचे से बुधवार शाम को इन चारों के शव बरामद हुए। इनमें आठ माह की बच्ची आरुही धेरी, उसकी मां जसलीन कौर, पिता जसदीप सिंह और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह हैं।

बता दें कि बगीचे के पास खेत में काम करने वाले एक मजदूर ने शव देखे और उसने तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इन चारों को बीते 3 अक्टूबर यानि सोमवार को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से जबरदस्ती किडनैप कर लिया गया था वहीं, देर रात सोमवार को इस परिवार की कार जली हुई हालत में मिली थी।

इस घटना की जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलते ही उन्होंने विदेश मंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कैलिफोर्निया में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है। ये ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं। साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article