Friday, July 5, 2024

अर्शदीप सिंह ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- उनकी बातें पढ़कर हंसी आ रही है, जानिए 5 बड़ी खबरें

Must read

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम ने बताया, यूपी में जितने भी अंपजीकृत मदरसे चल रहे हैं उनमें सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूपों के मुताबिक जांच की जा रही है। जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी जिस पर शासन कार्रवाही कर फैसला लेगी।

भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान पाक बल्लेबाज आसिफ अली का कैच अर्शदीप सिंह से छूट गया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा था। यहां तक खिलाड़ी को ट्रोलर्स ने खालिस्तानी बता दिया था लेकिन अब अर्शदीप सिंह ने उनको जवाब दे दिया दिया हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की बातें पढ़कर उन्हें हंसी आ रही है।

बेंगलुरु में पिछले दो दिनों से भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है बारिश के कारण जीवन बेहाल हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं। आईएमडी ने कहा है कि बेंगलरु में पूरा सप्ताह बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।

चीन के सिचुआन शहर में सोमवार को आए भूकंप में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 6.8 तीव्रता वाले भूकंप से कई से कई लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सिचुआन में सोमवार को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शहर से कुछ दूर लैंडस्लाइड भी हुआ। इसमें भी कई लोग घर गिरने से घायल हो गए।

ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर ने भारत में लॉन्च से पहले धमाल मचा रही हैं। दोनों कंपनियों की तरह से बताया जा रहा है कि इन एसयूवी कारों के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरियंट्स की मार्केट में काफी डिमांड है। ग्रैंड विटारा भारत में कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है। इंडो-जापानी ऑटोमेकर को मारुति ग्रैंड विटारा मजबूत हाइब्रिड मॉडल के लिए 44 प्रतिशत बुकिंग मिली।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article