लखनऊ में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण आज शुक्रवार को सुबह ही एक बड़ा हादसा होगा। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। यह हादसा लखनऊ के दिलकुशा इलाके में हुआ है, जहां दिवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं।
यह सभी लोग कैंट एरिया में आर्मी कैंपस की पुरानी दीवार के सहारे झोपड़ी बना कर रह रहे थे। यहां नई बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में काम कर रहे थे। घटना तब हुई जब यह लोग झोपड़ी में सोए हुए थे। हादसे में घायल हुए 2 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम योगी ने जताया दु:ख
लखनऊ में हुए इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में दीवार गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। घायलों के समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना है। इसके अलावा सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
लखनऊ स्मार्ट सिटी की खुली पोल
सीएम आदित्यानाथ योगी दिलकुश हालसे में घायल लोगों से मिलने सीविल अस्पताल जाने वाले थे लेकिन सीएम आवास के बाहर की रोड पानी से डूबी हुई है। जिसके कारण उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा। दरअसल, बीते दिनों से लखनऊ समेत पुरे प्रदेश में बारिश हो रही है। लखनऊ के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और सीएम आवास के सामने जाने वाला पार्क रोड भी पानी में डूबा हुआ है।
वहीं, सिविल अस्पताल के सामने इस समय घुटने भर पानी है, लोगों का आना-जाना दूभर हो गया। पानी भरे होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी वहां नहीं जा पाए। उन्हें ऐन वक्त पर अस्पताल का दौरा रद्द करना पड़ा