“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो का नाम सुनते ही हर किसी के मुख पर हंसी आ जाता है। इसका नाम ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है। कई सालों यह शो दर्शकों के चहरे की मुस्कान बना हुआ है साथ ही हर उम्र के लोग इसे देखना पंसद करते है। पिछले कई सालों से यह शो इंडियन टेलीविजन पर राज कर रहा है। हाल ही में कुछ समय पहले यह शो काफी सुर्खियों में बना हुआ था।
दरअसल, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के मेहता साहब यानी की शैलेश लोढ़ा ने शूटिंग बंद कर दी थी। जिसके बाद ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही थी कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है। लेकिन मेकर्स ने इस खबर को लेकर इंकार कर दिया था। पर बाद में मेकर्स ने बयान जारी कर कहा था कि शैलेश लोढ़ा ने शूटिंग बंद कर दी है।
दर्शकों को एक लंबे वक्त से नए तारक मेहता का इंतजार था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। अब तारक मेहता का रोल पॉपुलर और हैंडसम एक्टर सचिन श्राॅफ निभाते दिखाई देंगे।
सूत्रों के अनुसार सचिन श्राॅफ दो दिन से शूटिंग भी कर रहे हैं। पर सचिन श्राॅफ के तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। एक्टर सचिन श्राॅफ कई टीवी शो में नजर आ चुके है। आखिरी बार सचिन श्रॉफ को ओटीटी प्रोजेक्ट “आश्रम” और टीवी शो “गुम है किसी के प्यार में” देखा गया था। अब देखना होगा कि क्या सचिन श्राॅफ दर्शकों के दिलों में शैलेश लोढ़ा का स्थान ले आएंगे या नहीं?