जम्मू-कश्मीर में 3 दशक बाद सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुल हैं। जिसके बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सिनेता हाॅल खुलने पर राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से सवाल किया है कि मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों रहती है? हाल ही में जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मल्टीप्लेक्सेज का उद्धाटन किया है।
AIMIM के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार All India Radio News की एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुआ लिखा कि “सर मनोज सिन्हा आपने शोपियां-पुलवामा में सिनेमा हॉल तो खोले, पर श्रीनगर की जामा हर शुक्रवार को बंद क्यों है? कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान इसे बंद न करें।”
क्यों हुए थे सिनेेमा हाॅल बंद
जम्मू-कश्मीर में 80 के दशक में करीब एक दर्जन सिनेमा हाॅल चलाए जा रहे थें। लेकिन आतंकवादियों ने इन्हें बंद करा दिया था। आतंकवादी सिनेमा हाॅल के मालिकों को लगातार धमकियां दे रहे थे जिसके बाद उन्होंने सिनेमा हाॅल बंद कर दिये।
हालांकि 90 के दशक में कुछ सिनेमाघरों को खोलने की कोशिशें की गई थीं, लेकिन आतंकवाद के चलते इस कोशिश में सफलता नहीं मिली थी। सितंबर 1999 में आतंकियों ने लाल चौक पर स्थित रीगल सिनेमा पर ग्रेनेड दाग दिया था। आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में लगभग 32 साल बाद सिनेमा हाॅल्स खोले गए है।