Wednesday, February 5, 2025

उर्फी जावेद ने किया सबको हैरान, कपड़े उतार बॉडी पर कराया Red paint वीडियो वायरल

Must read

उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कपड़ो और नए लुक की वजह से चर्चा में बनी रहती है। उर्फी जावेद हर बार कुछ अलग और नया करते दिखती है। एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा अपने लुक से लोगों को हैरान कर जाती हैं जब हमें लगता है। कि अब उर्फी इससे आगे और क्या नया करेंगी। बस वो इसे चैलेंज को हमेशा अपने लुक से लोगों को हैरान कर जाती हैं। कभी बोरी की ड्रेस तो कभी वायर्स की ड्रेस बना कर लोगों को हैरान कर देती है।

उर्फी अपने अलग फैसन सेन्स से दिखती है कई बार उनका ये ड्रेसिंग करने का तरीका उन्हीं पर भारी पड़ जाता है काफी बार वो अपने इस अनोखे ड्रेस की वजह से ट्रोल भी होती है लेकिन उनको इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता हैं कि उनके बारे में कोई क्या कहता है कोई क्या सोचता है।

आज के वक्त में वो फैशन आइकन बन चुकी हैं इसलिय तो हर कोई उनका जिक्र किये बिना रह नहीं भी पाते हैं अपनी इसी लोकप्रियता को मेंटेन करने के लिये उर्फी हर दिन कुछ नया पहनने की कोशिश करती हैं।

जंजीर, ब्लेड, और कांच के बाद अब उर्फी जावेद रेड कलर के ग्लिटर से अपनी बॉडी को रंगे हुए दिख रही हैं। यकीनन आपने उर्फी के हर लुक देखे होंगे उनकी जमकर तारीफ भी की होगी। लेकिन ये ये वाला लुक सबसे ग्लैमरस और अलग हैं। र्फी जावेद का ये अंदाज देख कर लोग अपनी फीलिंग्स बयां किये बिना नहीं रह पाये। कोई उन्हें फायर बता रहा है, तो कोई क्वीन कह रहा है साफ शब्दों में कहा जाये तो उर्फी ने किलर लुक लोगों का दिल Kill कर डाला है ।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article