टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर आ रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है। बुमराह अब टी-20 के पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। बता दें कि बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भी जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे।
चोट के कारण नहीं खेलेंगे बुमराह वर्ल्ड कप
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह को ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दीपक चाहर को जगह मिली थी। बुमराह ने एशिया कप में नहीं खेलने के बाद वापसी की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उतरे थे।
जसप्रीत बुमराह के टीम में ना होने से टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई हैं। क्योंकि उनसे पहले पहले रवींद्र जडेजा चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए और फिर दीपक हुड्डा को भी हाल ही में चोट लग गई, जिसकी कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी-20 सीरीज़ से बाहर कर दिया गया।