विद्यालय मंदिर सामान माना जाता है लेकिन उसी मंदिर में एक अध्यापक की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुईं है जिसमें अध्यापक बच्चों के सामने कक्षा में शराब पीते दिखाई दे रहा है। साथ ही शराब की बोतल अपने पास रखे हुए है।
हाथरस के डीआरबी इंटर कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कॉलेज की प्राइमरी शाखा में कार्यरत सहायक अध्यापक शीलेंद्र सिंह गौतम कक्षा में शराब पी रहें हैं। इस कक्षा में बच्चे भी मौजूद हैं। वीडियो वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई।
डीएम रमेश रंजन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज संबंधित अधिकारी व प्रधानचार्य को निर्देश दिए कि इस अध्यापक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। कॉलेज के प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने प्रथमदृष्टयता दोषी मानते हुए सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।
प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया कि अध्यापक शीलेंद्र सिंह गौतम को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच भी होगी।
बता दें कि डीआरबी इंटर कॉलेज के जिस सहायक अध्यापक शीलेंद्र सिंह गौतम का कॉलेज में बच्चों के सामने शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। उसकी नियुक्त वर्ष 2015 में इस कॉलेज की प्राइमरी विंग में हुई थी। यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का है। इस संबंध में प्रबंध समिति की बैठक होगी और तीन सदस्यीय समिति इस पूरे मामले की जांच करेगी।