Wednesday, March 12, 2025

OTT प्लेटफॉर्म पर सुष्मिता सेन निभाएंगी ट्रांसजेंडर का रोल, ट्रांस एक्टिविस्ट गौरी सावंत पर आधारित है कहानी

Must read

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सुष्मिता एक किन्नर के किरदार में नज़र आ रहीं हैं। सुष्मिता श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं। बता दे गौरी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और सेक्स वर्करों के लिए काम करती हैं इसके अलावा गौरी ने लगभग 500 से भी ज्यादा ट्रांसजेंडर्स को अपने साथ जोड़ा है।

सुष्मिता के रोल करने पर गौरी बोली की , एक हिजड़े का किरदार विश्व सुंदरी कर रही है। यह पूरे ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए बहुत खुशी की बात है मुझे लगता है। कि सुष्मिता सेन इस किरदार के साथ पूरा जस्टिस करेंगी उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्टर या बड़ा हीरो मेरा किरदार करता, तो शायद फनी लगता वैसे भी आप किसी भी ट्रांसजेंडर से जाकर पूछो कि आप खुद को क्या समझते हो, तो वही यह कहेगा। कि मैं औरत मानता हूं। ट्रांसजेंडर के ऊपर बायोपिक बनना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है, उस पर भी सुष्मिता मेरा रोल कर रही हैं, तो ऐसा लगता है कि मानों मैं घी के डब्बे में जाकर बैठ गई हूं।

गौरी आगे कहती हैं, जब मुझसे साजिद नाडियाडवाला ने सवाल किया कि आपका बायोपिक कौन करेगा, आइडिया है तो मुझे यही लगा था कि कोई साउथ का एक्टर या हीरो को कास्ट करेंगे। क्योंकि मेरी कद-काठी बिलकुल लड़कों की ही तरह है। जब उन्होंने सुष्मिता का नाम बताया, तो मैं हंस ही रही थी। रातभर मैं हंसती रही और जेहन व आंखों में बस सुष्मिता का चुनरी-चुनरी गाना आ रहा था। हालांकि पहले मुझे विश्वास नहीं हुआ कि सुष्मिता करेंगी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद यकीन हो गया था।

सुष्मिता से पहली मुलाकात पर गौरी कहती हैं, मैं जब पहली बार उनसे मिली, तो घर में घुसते ही मेरा पहला सवाल था कि तुम मेरा रोल क्यों कर रही हो? उन्होनें फौरन जबाव देते हुए कहा क्योंकि तुम मां हो और मैं भी मां हूं. उनकी जिंदगी में भी बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं और मेरी जिंदगी के बारे में तो सबको पता है उनकी गजब की पर्सनैलिटी है कोई भी उनके प्यार में गिर जाए मिलने के बाद वो मुझे एकटक निहार रही थीं उन्होंने बताया कि मुझसे मिलने के पहले मेरे बारे में काफी रिसर्च कर चुकी हैं. बात करने के दौरान भी डिटेलिंग ली थी अब आप ही देखो, पोस्टर में उन्होंने घड़ी बिलकुल मेरी ही तरह पहनी है। हमारी पहली मुलाकात कई घंटों की रही, मैं 11 बजे घर गई, तो शाम के पांच बजे वापसी की. उनसे अब तक मेरी 15 से 16 मुलाकात हो चुकी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article