कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Covid-19):देश में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत कई अन्य उपकरण बेड (Beds), ऑक्सीजन (Oxygen) कम पड़ने लगे हैं। कई जगहों पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर ब्लैक मार्केटिंग हो रही है तो कई जगहों पर इस इंजेक्शन के लिए लंबी. लंबी कतारे लगी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर बैठक कर हालात का जायजा लिया। साथ ही सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने राज्यों से तालमेल बैठाने को कहा है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई जगहों पर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ऑक्सीजन के लिए मदद मांगी है।उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) संबंधी स्थितियों का जायजा अस्पतालों पर गंभीर मरीजों का बेतहाशा बोझ बढ़ता जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य (Health Ministry), मंत्रालयए स्टील मंत्रालय(Ministry of Steel), सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport)समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के मंत्री और अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे, पीएम ने सभी मंत्रालयों के राज्य सरकारों के साथ सामंजस्य बनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की समीक्षा की है। इस समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्यए औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग इस्पात सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।
प्रधानमंत्री को वर्तमान हालात और कदमों के बारे में दी गई जानकारी
प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों और ट्रांसपोटर्स को ऑक्सीजन लाने ले जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देने का निर्देश दिया गया है। उन्हें शिफ्ट में ड्राइवरों की ड्यूटी लगाकर 24 घंटे टैंकर के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं सिलिंडर भरने वाले प्लांट्स को भी 24 घंटे काम करने की अनुमति दी जाएगी। ऑक्सीजन जाने वाले टैंकरों की पूरे देश में निर्बाध आवागमन की व्यवस्था की जाए।
कोरोना से 12 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और कोरोना से प्रभावित 12 राज्यों में अगले 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की है। बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा 12 राज्य प्रभावित हैं। इसमें महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश,दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। गौरतलब है कि सरकार ने विदेशों से ऑक्सीजन आयत करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन आयात किया जाएगा। यानी देश में जल्द ही अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन मिलने लगेगी।