Wednesday, March 12, 2025

BBB3 TRAILER OUT:- सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3” (Broken But Beautiful 3) का ट्रेलर रविवार को हुआ रिलीज, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, सोनिया राठी संग रोमांस करते नजर आयेगें

Must read

#BrokenButBeautiful3:- “पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस शो में उनके साथ सोनिया राठी भी हैं। सिद्धार्थ के फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर ‘BBB3 TRAILER OUT’ ट्रेंड हो रहा है। आप इस शो को 29 मई से ऑल्ट बालाजी पर देख सकेंगे। “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3” (Broken But Beautiful 3) का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ सोनिया राठी (Sonia Rathee) भी नजर आने वाली हैं। सिद्धार्थ के फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस खबर को सुनने के बाद सिद्धार्थ के फैंस काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले #BrokenButBeautiful3 से सिद्धार्थ और सोनिया के कई पोस्टर और टीजर सामने आ चुका है। सिद्धार्थ शो में अगस्त्य का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सोनिया रूमी के रोल में नज़र आएंगी। आप इस शो को 29 मई से ऑल्ट बालाजी पर देख सकेंगे। इस सीरीज में सिद्धार्थ सोनिया राठी (Sonia Rathee) संग रोमांस करते नजर आएंग। फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है। सिड के शो को रिलीज से पहले ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
सिद्धार्थ के किरदार अगस्त्य की बात करें तो वो एक आदर्शवादीए अभिमानी और विद्रोही हैंए उनका मानना है कि वह थिएटर की दुनिया के लिए एक गॉड गिफ्ट है। अगस्त्य रावए जो एक आकांक्षी निर्देशक हैं, उन्हें रूमी देसाई से प्यार हो जाता हैए जो कि उनकी म्यूज है। पोस्टर में, सिद्धार्थ बारिश की पृष्ठभूमि में निराश, चोटिल और असहाय नजर आ रहे हैं। अगस्त्य को ना चाहते हुए भी एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है, जो एक ऐसी दुनिया से जिससे वह दूरी बनाए रखना पसंद करते है।
प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित यह शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ अगस्त्य और रूमी की टूटी हुई प्रेम कहानी के बारे में है। सीरीज में उनके रिश्तों का उतार-चढ़ाव दिखाया गया है जहां जुनून कभी खत्म नहीं होता है, बल्कि बदल जाता है। और जैसा कि कहावत हैं, प्यार करने की तुलना में, प्यार से बाहर गिरना अधिक कठिन है और यही सोच कहानी को बहुत सहज बनाती है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article