सुशांत सिंह राजपूत केस:-पिछले साल 14 जून, 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद से एनसीबी इस मामले में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की थी। जिसके बाद इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और बाद में पटना पुलिस ने की। हालांकि बाद में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। वहीं इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सहित कई लोगों को नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB उनके स्टाफ की जांच कर रहा है। जांच एजेंसी के अधिकारी उनके रसोइया नीरज को मुंबई में एक ‘अज्ञात स्थान’ पर ले जाते हुए देखे गए। हालांकि, इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। पिठानी राजपूत का दोस्त था और मुंबई की उपनगरी बांद्रा स्थित दिवंगत नेता के मकान में उनके साथ रह रहा था। NCB ने स्पष्ट किया कि उन्होंने उसे गिरफ्तार नहीं किया है और सुशांत के नौकर केशव और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ जारी है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में हरीश खान नाम के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी एनसीबी लगातार जांच का दायरा आगे बढ़ा रही है।
CBI Chief Speed Up SSR Case:- सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पहले सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार करने के बाद, अब हरीश खान नाम के एक ड्रग पेडलर को भी किया गिरफ्तार
![download (6) (1)](https://moodofnation.com/wp-content/uploads/2021/06/download-6-1.jpg)
- Advertisement -