कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर के पुर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने ऐलान में कहा, वह अपनी पार्टी बनाएंगे। इससे पहले उनके भाजपा में जाने की अटकलें लग रही थी। लेकिन आजाद ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मेरे विरोधी पिछले 3 साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूं, यहां तक कि उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैं जम्मू भी जाऊंगा। कश्मीर भी जाऊंगा। जम्मू कश्मीर में हम अपनी पार्टी बनाएंगे, इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी देखेंगे।
आजाद ने कांग्रेस की नीतियों से नाराज होकर से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद उन्होंने खुद अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया है लेकिन अभी पार्टी का नाम क्या होगा और कब बनाएंगे इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी।