किक्रेटर इरफान पठान अब फिल्मी दुनिया में पारी खेलने के लिए तैयार हैं। किक्रेट का मैदान छोड़कर किक्रेटर अब फिल्मों में धमाल मचाएंगे। इरफान पठान तमिल फिल्म “कोबरा” से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। जिसका ट्रेलर आ चुका है जो दर्शकों काफी पसंद आ रहा है। हालांकि यह फिल्म तमिल भाषा में है।
यह फिल्म अजय ज्ञानमुथु के निर्देशक में बनी है। फिल्म में इरफान पठान पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। किक्रेटर की यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। किक्रेटर इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल एक्टर चियान विक्रम लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
किक्रेटर सुरेश रैना ने दी बधाई
फिल्म “कोबरा” का ट्रैलर आने के बाद इरफान पठान के साथी किक्रेटर सुरेश रैना ने बधाई दी। सोशल मीडिया पर शेयर कर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर “कोबरा” का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख आपके लिए बहुत खुश हूं भाई इरफान पठान। ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है, इसकी सफलता के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं, इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।
किक्रेटर इरफान पठान ने साल 2020 में अपने जन्मदिन के मौके फिल्म में काम करने की जानकारी देकर अपने फैंस को चौंका दिया था