लंबे समय से बल्ले से रन ना निकाल पाने के चलते कोहली को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अपने खराब फाॅम के कारण विराट को कप्तानी भी छोड़नी पड़ी। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में सबको दिखा दिया कि वह बल्ले से रन कैसे बनाते है। इस टी20 सीरिज में विराट ने अपना विराट रूप दिखाते हुए 2 अर्धशतक अपने नाम किये। पहला हांगकांग के साथ मुकाबले में दूसरा कल रविवार के दिन पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में। हालांकि यह मैच टीम इंडिया जीत नहीं सकी। फिर भी उन्होंने अंतिम तक प्रयास किया।
मैच खत्म होने के बाद जो उन्होंने कहा, वह हर किसी इंसान के बुरे वक्त का वह गोरा पन्ना होता जो वह कभी भुलना नहीं चाहता। विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने बुरे वक्त के सारे पन्ने खोल दिये। साथ ही उन्होंने उस पन्ने का भी जिक्र किया, जिसे बयां करते वक्त हर किसी व्यक्ति के आखों में आँसू आ जाते हैं। शायद विराट अपने फाॅर्म में लैटने का इतंजार का रहे थे कि कब वे अपने दिल की बात को कह सकें।
विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जब मैंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया। जिनके साथ मैंने खेला हुआ है पहले…..वो हैं एमएस धोनी। उन्होंने कहा, बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है, मतलब……टीवी पर बहुत लोग सजेशन देते हैं, टीवी पर लोगों के पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता है, पर जिनके पास मेरा नंबर है, किसी का और मैसेज नहीं आया। तो एक रिस्पेक्ट जो एक कनेक्शन होता है किसी के साथ, वो जब सच्चा होता है, तो इस तरीके से होता है, क्योंकि दोनों तरफ से सिक्युरिटी होती है। न उनको मुझसे कुछ चाहिए। न मुझे उनसे कुछ चाहिए। और न मै कभी उनसे इनसिक्योर था और न वो कभी मुझसे इनसिक्योर थे।
उन्होंने आगे कहा, बस मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं यदि किसी के बारे में कुछ बोलना चाहता हूं तो मैं उससे खुद बात करता हूं। अगर आपको हेल्प भी करनी है किसी की। मतलब आप सजेशन पूरी दुनिया के आगे देंगे तो उसकी वैल्यू मेरे लिए कुछ नहीं है। अगर वो चीजें मेरे लिए हैं। मेरे इंप्रूवमेंट के लिए हैं तो आप मुझसे आकर बोलिए।
विराट कोहली ने जो कहा वह हर उस व्यक्ति पर लागू होती है जो अपने बुरे वक्त में अपने हर उस साथी का साथ चाहता है जिसके साथ उसने एक लंबा और अच्छा समय गुजारा हो। किन्तू जो व्यक्ति हमारा साथ हमारे बुरे वक्त में देता है वह ही हमारा सच्चा मित्र व साथी होता है।