Asia Cup 2022: एशिया कप खिताब श्रीलंका ने छठी बार जीत लिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर जीत हासिल की है। श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के बीच कल फाइनल का मुकाबला खेलागा। जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर अजाम ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए 170 रनों की पारी खेली।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ी 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका 23 रनों से एशिया कप 2022 की विजेता बन गई। श्रीलंका को एशिया कप-2022 की शानदार जीत के लिए भारी इनामी राशि मिली है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका को डेढ़ लाख डाॅलर का चेक सौंपा है। जो भारतीय रुपये के हिसाब से 1.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा “प्लेयर ऑफ द मैच” और “प्लेयर ऑफ द सीरीज” समेत कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भारी-भरकम इनाम की राशि दी गई है।
एशिया कप 2022 के “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुने गए वानिंदु हसरंगा को 15 हजार डाॅलर यानी 15 लाख रुपये मिले है। वहीं, फाइनल मुकाबले में भानुका राजपक्षे को “प्लेयर ऑफ द मैच” बने। जिन्हें 5 हजार डाॅलर का चेक दिया गया। इस के अलावा “बेस्ट कैच ऑफ द मैच” के लए 3 हजार डाॅलर दिये गए।
एशिया कप के फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही। जिसे इनाम के तौर पर 75 हजार डाॅलर का चेक दिया गया।