Monday, July 8, 2024

कोच्चि के लिए रवाना होने से पहले एयर इंडिया का विमान हुआ धुआं-धुआं, यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

Must read

ओमान की राजधानी मस्कट में आज बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानाक धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद इमरजेंसी में 140 से अधिक यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। जांच के दौरान पता चला की इंजन में आग लग गई थी।

दरअसल, मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट  IX 442 कोच्चि के लिए रवाना होनी थी। तभी विमान के दूसरे इंजन से धुआं निकलने लगा और उसमें आग लग गई। जिसके बाद 141 यात्री और 6 चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस हादसे में 14 लोगों की घायल होने की खबर भी सामने निकल कर आ रही है।

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि  “VT AXZ के तौर पर रजिस्टर्ड विमान, बी737-800 मस्कट में टेक-ऑफ के लिए तैयार था तभी उसमें धुंआ और इंजन नंबर 2 में आग लगने के बारे में पता चला।” अधिकारी ने कहा, “यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है और उन्हें वापस लाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी।”

डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि “इंजन में धुंआ पाए जाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान मस्कट से कोचीन के लिए रवाना हो रही थी। सभी यात्रियों के लिए अब दूसरी उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।” उन्होंने कहा कि “अब इस घटना की जांच की जाएगी और मामले में उचित कार्रवाई होगी।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article