अजय देवगन का नया लुक सामने आने के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म “थैंक गाॅड” काफी समय से चर्चा में बनी है। जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। “थैंक गाॅड” फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन चित्रकुट का रोल निभा रहे है।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कार चलाते समय एक्सीडेंट हो जाता है और वह सीधा ऊपर यमलोक पहुंच जाते है। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा को चित्रगुप्त यानी अजय देवगन मिलते है। जो उनके पाप और पुण्य का हिसाब करते है साथ ही उनके साथ एक खेल खेलते है। जिसे अजय देवगन गेम ऑफ लाइफ करते है।
चित्रगुप्त अजय देवगन फिल्म के ट्रेलर में सिद्धात मल्होत्रा के कमियों के बारे में बताते हुए दिख रहे है। जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके जीवन में क्रोध, ईर्ष्या और काम शामिल है। आगे की कहानी सिद्धार्थ मल्होत्रो के जीवन और मौत के बीच में लटके हुई नजर आएंगी। इसके बाद क्या होगा उसके लिए तो आप फिल्म देखने होगी।
फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार हैं। “थैंक गाॅड” में पुलिसवाली के किरदार में रकुल प्रीत सिंह निभा रही हैं तो सिद्धार्थ की पत्नी भी है। इस फिल्म में नोरा फतेही का ग्लैमरस किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म दिवाली के दिन 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।