Saturday, July 6, 2024

अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी पर हुई रिलीज, अक्षय इस बार पुलिसवाले के किरदार में आ रहे हैं नजर

Must read

अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी पर आज रिलीज हो चुकी है यह फिल्म साउथ की मूवी का रिमेक है। जो साल 2018 में आई थी और जो सुपरहिट रही थी। कठपुतली क्राइम और सीरियल किलर पर अधारति साउथ की फिल्म “रत्सासन” का रिमेक वर्जन है। जिसे अक्षय कुमार ने ओटीटी पर उतार दिया है।

फिल्म की कहानी आपको काफी दिलचस्प लगेगी अगर आपने ओरिजनल फिल्म नहीं देखी है।

फिल्म की कहानी को हिमाचल के एक छोटे से हिल स्टेशन कसौली से शुरू होती है जहां एक स्कूल जा रही लड़किया को किडनेप किया जाता है और उन्हें तड़पा.तड़पा कर मार दिया जाता है। फिल्प की कहानी काफी दिलचस्प लगेगी क्योकि मारने वाला उनकी लाशों को छुपाने के बाजयें भिड़.भाड़ वाली जगह पर प्लास्टिक में लपेट कर फेक देता है। यह सीन आपको डरा भी सकता है क्योंकि न तो यहां स्किन को बल किया गया है न तो कुछ छुपाया गया है।

फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है पुलिस को कोई सुराग मिलता नहीं है और एंट्री होती है अर्जन सेठी मतलब अक्षय कुमार की जो इस मूवी में अर्जन सेठी का किरदार निभा रहे हैं।। जो डायरेक्टर बनना चाह रहे थे पर अर्जन अपने हलातो और अपनी बहन की सिपारीस से पुलिस की वर्दी पहने देते हैं।

सब स्पेटर की नौकरी करने के दौरान यन्ग लड़कियों की गैडनेप और ट्राचर कर मार देने की घटनाएं आने लगती है। जिसके बाद अक्षय कुमार का सपना जाग जाता है। पुलिस की नौकरी करने से पहले सात सालों तक अर्जन सेठी ने सिरियल किलर्स की कहानी लिखने में रिसर्ज की थी। आगे की कहानी जाने के लिए आपको फिल्म देखने होगी।

कठपुतली मूपी में कई जगह आपको डरावनी भी लग सकती है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक तो ठीक है लेकिन Love song, अन्य अभिनेताओं की एक्टिंग फिल्म के देखने का मजा खराब कर सकती है।

अगर इस फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉरमेंस बात करे तो उनका पुलिसवाले के किरदार में अच्छा काम किया है पर दर्शकों को कितना पसंद आता है यह मायने रखता है। इसके अलावा इस फिल्म में सरगुन मेहता का बाॅलीबुड डेब्यू बेहतर रहा है। रकुल प्रीत सिंह का अर्जन की लेडी लव दिव्या का किरदार निभाती नजर आ रही है। हर्षिता भट्ट और गुरप्रीत गुग्गी ने भी अच्छा काम किया है।

इस फिल्म को डायरेक्टर रंजन एम तिवारी ने बनाया है। इस फिल्म में ओरिजनल “रत्सासन” के कई खामियों को सही करने का काम किया गया है। जो आपको देखने के बाद खुद पता चल जाएगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article