कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन बनेगा.? उससे पहले ही पार्टी में अंदुरूनी घमासान जारी है जो राजस्थान में देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पार्टी अध्यक्ष नहीं बनने का बयान आने के बाद भी सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच आपसी तनाव बना हुआ है।
राजस्थान के कांग्रेस विधायक दो गुटों में बटे
कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले राजस्थान की सियासत काफी गरम है। दरअसल, कहा जा रहा था कि अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष पर के चुनाव में खड़े होते हैं, तो उन्हें सीएम पद छोड़ना होगा। ऐसे में हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहता था। लेकिन सीएम गहलोत के समर्थक नहीं चातते हैं कि पायलट मुख्यमंत्री बनें।
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच काफी समय से खींचातानी चल रही है। ऐसे में राजस्थान के विधायक दो गुटों में बट चुके हैं। राजस्थान का नया सीएम कौन होगा, इसकी जानकारी अभी तक तो नहीं आई है। लेकिन कांग्रेस और राजस्थान की सियासत में उठापटक के बीच राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं।
अशोक गहलोत के समर्थक गुट का विरोध का सामना कर रहे पायलट का कहा है कि दिल्ली में वे हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद सचिन पायलट का कोई बयान नहीं आया। बता दें कि मुख्यमंत्री पद शुरू हुए विवाद के बाद अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर माने जा रहे थे, लेकिन मंगलवार रात से फिर उनकी चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, आज अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली जा सकते हैं, वह दिल्ली में अगले दो तक रह सकते हैं।