कल भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक बार फिर बेहद रोमांचकारी मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत को इस बार निराशा का सामना करना पड़ा, लेकिन यह मैच बेहद दिलचस्प था। दुबई में खेले जा रहे टी-20 मुकाबलें में पाकिस्तान ने 8 साल बाद भारत को 5 विकेट से मात दी। आपको बता दें, इससे पहले साल 2014 में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था।
रविवार के दिन खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला दिया। भारत के तरफ से टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। दोनों की तरफ से गजब की आक्रमण बल्लेबाजी देखने को मिली। ऐसा लग रहा था कि आज दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के गेंदबाजों के छके छुड़ा देगें।
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजुर था रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 28 रन और केएल राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद विराट कोहली के साथ मैच में सुर्यकुमार यादव साझेदारी बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा देर टीक नहीं पाए और 13 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्ले से अर्धशतक बनाकर 60 रनों की पारी खेलते हुए रन आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 14 रनों की पारी खेली, लेकिन हार्दिक पंड्या इस बार अपना खाता भी नहीं खेल पाए और 0 पर आउट हो गए। दीपक हूडा ने 16 और रवि बिश्नोई ने 8 रनों की पारी खेली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाएं।
182 रन बनाना पाकिस्तान की टीम के लिए मुश्किल नहीं था लेकिन उनके सामने भारतीय टीम खड़ी थी। भारतीय टीम ने शुरूआत में अच्छी फील्डिंग करते हुए दिखाई दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज भारत के लिए काल साबित हुए। रिजवान ने 71 व नवाज ने 42 रनों की पारी खेले। बस यही से भारत के हाथों मैच छुट गया।
लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और डट कर खड़े रहे। आखरी कुछ ओवर में लोगों की दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही थी और भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा सकती थी, पर अर्शदीप सिंह ने 18 ओवर में कैच छोड़कर मैच को पाकिस्तान के नाम कर दिया। अर्शदीप का कैच छोड़ना पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हो गया और भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।