भारतीय टीम “टी-20 वर्ल्ड कप” की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप विजेताओं के दावेदारों में से एक मानी जा रही है। फिलहाल, अभी वर्ल्ड कप के लिए समय है, पर उससे पहले अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने टीम इंडिया के कप्तान और पूर्व कप्तान को लेकर जो कहा है उसे सुनकर आप भारतीय टीम पर गर्व करेगें। असगर अफगान ने कहा है कि जब हम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट खेलते थे तो हमारा पूरा फोकस विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहता था। क्योंकि अगर वह दोनों जल्दी आउट हो गए तो मतलब टीम इंडिया आधी खत्म हो गई।
दरअसल, “भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2” का आयोजन हुआ है। असगर अफगान इस लीजेंड्स क्रिकट लीग का दूसरा सीजन खेलने इंडिया आए हुए हैं। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि “दोनों बड़े खिलाड़ी हैं। जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे, तो हमारा प्लान विराट और रोहित के ईर्द-गिर्द ही होता था। हम कहते थे कि इन दोनों को आउट करो, आधी टीम खत्म हो जाएगी।”
असगर ने आगे कहा कि “ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं। हमारी कोशिश इन दोनों पर शुरूआत से अटैक करने की होती थी क्योंकि अगर इन दोनों को जल्दी आउट नहीं किया जाए तो बाद में इन्हें पवेलियन भेजना इतना आसान नहीं होता है।”
असगर अफगान ने खासकर विराट कोहली को लेकर कहा कि “विराट कोहली एक बार अगर वह सेट हो गए तो उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल है। हम इस बात पर यकीन करते थे कि अगर इन दोनों को वनडे में जल्दी आउट कर लिया तो टीम इंडिया 100 से 120 रन कम बनाएगी और अगर इन्हें टी20 में जल्दी आउट कर लिया तो भारतीय टीम का स्कोर 60 से 70 रन कम होगा।”