बिग्ग बॉस हर साल एक नए सीजन के साथ कंटेस्टेंट के लिए एक नया सेटअप भी ले आते है | बिग्ग बॉस का इंतज़ार फैन बेसब्री से करते है 1 अक्टूबर से बिग्ग बॉस का सीजन 16 शुरू होने वाला है | बिग्ग बॉस का सीजन 16 का टीज़र आ चूका है |
जिसमें हमे देखने को मिलता है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जो की शो के होस्ट है |टीजर के माध्यम से बताया गया है कि इस बार कन्टेंस्टन्ट को दिन में भी रात का एहसास होने वाला है इस बार बिग्ग बॉस खुद घर वालो के साथ खेलेंगे | इस बार का सीजन बहुत ही धमाकेदार होने वाला है |
बता दे की ‘बिग्ग बॉस१६’ 1 अक्टूबर से colours tv पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा|
बिग्ग बॉस में किस-किस के आने की संभावना है
इस बार किसी भी कंटेस्टेंट का नाम अभी तक सामने नहीं आया है | इस लिस्ट में आकांक्षा पूरी , शिविन नारंग, कनिका मन्न, शालीन भनोट ,अदनान शेख सुम्बुल तौक़ीर खान हो सकते है |