Wednesday, July 3, 2024

SI भर्ती घोटाले को लेकर CBI ने जम्मू-कश्मीर समेत 33 जगहों पर मारा छापा

Must read

सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने जम्मू-कश्मीर में सब इंसपेक्टर भर्ती प्रक्रिया में हुए घोटाले को लेकर जम्मू-कश्मीर समेत 33 जगहों पर छापा मारा है। इन जगहों से सीबीआई को घोटाले के अहम दस्तावेज प्राप्त हुए है। सीबीआई जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर अशोक कुमार के ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।

सीबीआई ने इसके अलावा जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा में करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुजरात में गांधीनगर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और कर्नाटक में बेंगलुरु में छापे मारें हैं।

आपको बता दें, सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई घरों से घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक खाते की पासबुक जब्त की गई है। दरअसल, जम्मू व कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 27 मार्च को सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परिक्षा कराई थी। जिसका परिणाम 4 जून को जारी किया जाना था। परिक्षा 1200 पदों के लिए कराई गई थी इस परिक्षा में 97 हजार युवाओं ने भाग लिया था।

परिणाम जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हुई। जिसकी जांच के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए। परिक्षा में धांधली के आरोप लगने लगे, तब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जून को जांच के आदेश दिए।

बता दें, सरकार ने तब जांच के आदेश दिए जब भर्ती में धांधली शुरू हो गई। परीक्षा का पेपर लीक करने में बड़े स्तर पर पैसे के लेनलेन की बाते भी सामने आई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article