इंसान को अगर फर्ज और प्यार के बीच किसी एक को चुनना हो तो वह उसके लिए बहुत मुश्किल होता है। अगर बात देश पर आ जाए तो हर हालात में उसे देश को चुनना पड़ता है क्योंकि देश सर्वोपरि होता है। आप को मेरी बातें थोड़ी अटपटी लग रही होगी, लेकिन “कोड नेमः तिरंगा” फिल्म देखने के बाद आप को समझ आ जाएगा कि आप को क्या चुनना है। अभी मूवी के रिलीज होने में टाइम है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होग गया है। आप जाकर यूट्यूब पर देख सकते हैं।
“कोड नेमः तिरंगा” फिल्म के लीड रोल में परिणीति चोपड़ा राॅ एंजेंट दुर्गा का रोल निभा रही हैं। ट्रेलर की शुरूआत एक धांसू डायलाॅक से होती है। कुछ ही सेकंड के बाद परिणीति का जबरदस्त एक्शन करती नजर आ आती हैं।
परिणीति बंदूकें चलाने के साथ-साथ फिजिकली भी काफी एक्टिव और फिट हैं जो उन्हें एक सुपर एजेंट बनाता है। दुर्गा अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार हैं। उनके टैलेंट के दम पर एक बेहद अहम मिशन पर भेजा जाता है।
जहां दुर्गा संधू के साथ कुछ वक्त बिताती हैं और उन्हें दिल दे बैठती हैं। इसके बाद शुरू होती है फर्ज और प्यार के बीच की जंग। फिल्म में हार्डी संधू डाॅक्टर मिर्जा अली का किरदार निभा रहे हैं। जिनकों राॅ पिछले 21 सालों से खोज रही है।
फिल्म में परिणीति चोपड़ा के अलावा शरद केलकर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती और रजित कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म कोड नेमः तिरंगा 14 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।