सबको हंसाने वाले काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो चुकी है। उनका अंतिम संस्कार आज यानी गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव का पार्थिक शरीर उनके भाई के घर दशरथपुरी में रखा गया था। जहां कई कलाकार उनके अंतिम दर्शन करने लिए गए हुए थे।
आज सुबह 9ः30 बजे दिल्ली के दशरथपुर, द्वारिका से उनकी अंतिम संस्कार की शवयात्रा शुरू हुई थी जिसमें बड़ी संख्या में राजू के फैंस भी शामिल हुए। राजू श्रीवास्तव को उनके भाई और बेटे ने मुखाग्नि दी है। अंतिम संस्कार के दौरान उनके फैमिली मेंबर्स, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, मधुर भंडारकर, समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे।
10 अगस्त को दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव ने 42 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन 21 सितंबर को अपने मजेदार जोक्स से सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया।