Wednesday, July 3, 2024

काॅमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखरी सांस, 10 अगस्त से चल रहा था इलाज

Must read

काॅमेडी से रोते शख्स हुए को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को आज अलविदा कह दिया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने पर एम्स में भर्ती कराया गया था।

बता दें, 10 अगस्त को दिल्ली के एक जिम मेे एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव ने 42 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच लंबी लड़ाई लड़ी, आखिरकार वह मौत से हार गए।

फिटनेस का काफी रखते थे ध्यान
काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी फिटनेश का काफी ध्यान देते है। 59 साल के राजू श्रीवास्तव प्रतिदिन जिम में एक्सरसाइज करते थे। वह कभी भी जिम और वर्कआउट को मिस नहीं करते थे। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और हमेश लोगों को हंसाया करते थे। राजू श्रीवास्तव के इंस्टा अकाउंट पर कई फनी और मजेदार वीडियोज आपको देखने को मिल जाएंगी।

राजनीति से जुड़े हुए थे राजू श्रीवास्तव
साल 2014 में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में राजू श्रीवास्तव को कानपुर से चुनाव लड़वाना चाहती है। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और इसी साल वह भाजपा में शामिल हो गए। राजू श्रीवास्तव ने भाजपा द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के अंतरगत विभिन्य शहरों में स्वच्छता अभियानों में हिस्सा लिया था इसके अलावा उन्हें साल 2019 में यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

प्रधानमंत्री से लेकर सीएम योगी ने जताया दुःख
कॉमेडी के दुनिया के सबसे फेमस काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूरा देश दुःखी है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि “राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ देते हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

सीएम योगी ने परिवार के प्रति संवेदनाएं की व्यक्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि “सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article