देश की जानी मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी माता शोभा कपूर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं। बेगुसराए की जिला कोर्ट ने दोनों माँ बेटी को समन भेजा था लेकिन एकता और उनकी माँ कोर्ट में हाज़िर नहीं हुई , तो बेगुसराए कोर्ट ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी क़र दिया एकता कपूर पर आरोप है। की साल 2020 में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज में भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नियों की भावनाओ को आहत किया है। एकता कपूर की यह ‘ट्रिपल एक्स’ वेब सीरीज काफी लंबे वक्त से विवादों में भी रहीं है। जिसके चलते पिछले साल ही दोनों मां बेटी को समन भेजा गया था ये वेब सीरीज साल 2020 के जून महीने में रिलीज़ की गई थी।
बरौनी थाने के सिमरिया आदर्श गांव के रहने वाले शंभू कुमार ने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ शिकायत कर FIR दर्ज कराई इस मामले की सुनवाई बिहार के बेगूसराय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने की है। उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा था। आपको बता दे कि शंभू कुमार खुद भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। इसलिए उन्हें वह सीन्स काफी आपत्तिजनक लगे और उनकी भावनाएं आहत हुईं। शंभू ने कहा था कि, एकता कपूर की वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीज़न 2 में भारतीय जवान और उनकी पत्नी के कैरेक्टर को गलत तरीके से प्रेजेंट किया गया, ये भारतीय सेना के जवानों के लिए अपमानजनक और शर्मनाक है पिछले वर्ष भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ट्रिपल एक्स’ (XXX) वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों की छवि खराब करने और सैनिकों की पत्नियों की आपत्तिजनक तस्वीर पेश करने के मामले में जारी किया है बेगुसराए न्यायालय ने गिरफ़्तारी वारंट जारी की।
इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चल रहा होगा कि इसमें बहुत सारे आपत्तिजनक सीन्स होंगे। दरअसल, वेब सीरीज में एक भारतीय सैनिक की पत्नी को उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाते हुए दिखाया गया है। जिसमें सैनिक की पत्नी को लेकर कई आपत्तिजनक सीन्स भी दिखाए गए हैं। बस इन्हीं सीन्स को लेकर एकता कपूर और शोभा कपूर पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा साथ ही लोगों के बीच भारतीय सैनिको की पत्नी के ऐसे सीन गलत संदेश भेजने का इल्ज़ाम लगा। जिसके बाद से वेब सीरीज़ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इस वेब सीरीज़ को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे।