Monday, July 8, 2024

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों का किया पर्दाफाश, देश में चला रहे थे ड्रग्स रैकेट

Must read

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बहुत बड़ी कामयाबी मिली हैं इस स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है जो देश में ड्रग्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने दो अफगानिस्तान के नागरिाकों को भी गिरफ्तार किया है।

दो अफगानी भारत में ड्रग्स बेचकर उस पैसा का इस्तेमाल आतंकी गतिविविधायों में कर रहे थे। दोनों का मकसद हिंदुस्मान के खिलाफ साजिश करना था। लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनका पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि दोनों अफगानियों की निशानदेही पर 312.5 किलो मैथाफेटामाईन और 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन जब्त की है। इन ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1200 करोड़ रुपये है।

स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने आगे बताया कि दोनों अफगानी नागरिक भारत में शरणार्थी के तौर पर रहे रहे और यह अपनी वीजा दो बार बढ़वा चुके थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन पर निगरानी रख रही थी।

इसी बीच पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कालिंदी कुज के पास कार को इंटरसेप्ट कर अफगानी नागरिक मुस्तफा और रहीम उल्लाह को गिरफ्तार किया। रहीम और मुस्तफा से पुलिस ने पूछताछ कर यूपी के नोएडा और लखनऊ से मैथाफेटामाईन और हेरोइन की बाकी खेप बरामद की।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article