Monday, July 8, 2024

दलित बहनों से रेप व हत्या मामले में डिप्टी सीएम का आया बयान, कहा- सरकार पीड़ित परिवार के साथ, हम मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में लेकर जाएगें

Must read

लखीमपुर में दलित बहनों से रेप और हत्या मामले को लेकर सरकार ने बड़ा बयान दिया है। इस मामले को सरकार फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाने की बात कह रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि “लखीमपुर की घटना बहुत ही दुखःद है। सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। सरकार सीधे नज़र बनाए हुए थी। लखीमपुर की घटना का पर्दाफाश हो गया है। आरोपियों ने पहले बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया फिर हत्या कर लटका दिया।”

आरोपियों की रूह कांप जाएगीं: ब्रजेश पाठक
दलित बहनों की हत्या को लेकर ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि “इस मामले में सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि इन आरोपियों की आने वाली पीढ़ियों के रूह कांपेंगे। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हर स्थिति में उन्हें न्याय मिलेगा। मामले को हम फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाएगें और शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाई जाएगी।”

विपक्ष न करे राजनीतिः केशव प्रसाद मौर्य

लखिमपुर कांड को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताते हुए कहा कि “मैं विपक्ष के नेताओं से अनुरोध करूंगा कि ऐसे समय में राजनीति करने की जगह पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का काम करे। लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी।”

यह है पूरा मामला
यह घटना उत्तर प्रदेश के लखीपुर खीरी की है। जहां दिनदहाड़े दो दलित बहनों का अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म किया। फिर उनको मार कर उनके शव को पेड़ से लटका दिया। लखीपुर पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम छोटू, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीजुल रहमान है इनमें से 5 आरोपी मुस्लिम हैं।

मां ने अपहरण कर दुष्कर्म का लगाया आरोप
दलित बहनों की मां ने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे का वक्त था। मेरी दोनों बेटियां घर के बाहर बैठी थीं। मैं भी बाहर ही नल पर बर्तन धो रही थी। अचानक बाइक पर दो युवक आए और मेरी दोनों बेटियों को बाइक पर जबरन बैठा लिया। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी बाइक सवार युवक ने मेरे पेट पर लात मार दी।

मां ने आगे बताया कि वह एक ही बाइक पर बेटियों को लेकर फरार हो गए। मैं चिल्लाई तो गांव के कई लोगों ने बाइक सवारों का पीछा किया। मगर, वे पकड़ में नहीं आए। काफी देर तक तलाश की। बाद में दोनों बेटियों के शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले। रेप करने के बाद मेरी बेटियों की हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया।

विपक्ष ने घटना के बाद सरकार पर लगाया आरोप
प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि यह बेहद विचलित करने वाली घटना है। बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article