नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई की एक गोदाम से 50 किलो ‘मेफेड्रोन’ (MD ड्रग्स) बरामद किये हैं। NCB ने इस सिलसिले में ‘एअर इंडिया’ के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं। इस गिरोह का सरगना पहले भी मैंड्रेक्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। इससे पहले गुजरात के जामनगर से 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, मामले में एक पायलट भी आरोपी है।
जांच में पता चला है कि मुंबई और जामनगर दोनों एक ही ड्रग्स कार्टेल का हिस्सा है। कुल बरामदगी 60 किलो की है, जिसकी कुल कीमत 120 करोड़ रुपये के बराबर है गिरफ्तार आरोपी सोहेल गफ्फार USA से पायलट की ट्रेनिंग ले चुका है। वह पहले एयर इंडिया में काम कर चुका है। सोहेल गफ्फार ने कुछ साल पहले मेडिकल कारणों से पायलट का जॉब छोड़ दिया था अधिकारियों के मुताबिक ये कार्टेल 225 किलो MD drugs मार्केट में वितरित कर चुका है। उसमें से अभी तक 60 किलो बरामद हो चुका है।
आपको बता दे कि इससे पहले स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उपनगरीय अंधेरी एवं दक्षिण मुंबई के विभिन्न स्थानों से भिन्न-भिन्न मात्रा में एंफेटामाइ अफीम और जोल्पीडेम की गोलियां बरामद की थी। और इस सिलसिले में आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को गिरफ्तार किया था।
13 करोड़ रूपये मूल्य की यह प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गयी थी। जिसे मादक पदार्थ गिरोह के सदस्यों द्वारा हवाई मार्ग से जिसे मादक पदार्थ गिरोह के सदस्यों द्वारा हवाई मार्ग से तस्करी कर आस्ट्रेलिया, मालदीव, दुबई, अमेरिका, न्यूजीलैंड और स्विटरजरलैंड भेजे जाना था।
छापे के दौरान संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने 2.296 किलोग्राम एंफेटामाइन, 3.906 किलोग्राम अफीम और 2.525 किलोग्राम जोल्पीडेम की गोलियां जब्त कीं थी।
इस अभियान की अगुवाई मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने की और मुंबई में आठ जगहों पर छापा मारा था। इसे दक्षिण मुंबई के डोंगी से लाया गया था, और आस्ट्रेलिया भेजा जाना था। इस सिलसिले में NCB ने आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को गिरफ्तार भी किया था।