Tuesday, September 24, 2024

फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़ा 180 किलो का फर्जी इंस्पेक्टर

Must read

यूपी के फिरोजाबाद जनपद की टूंडला इलाके में पुलिस ने एक 180 किलो का फर्जी इंस्पेक्टर को पकड़ा है। आरोपी टोल टैक्स बचाने और फर्जी वसूली के लिए पुलिस की यूनिफार्म पहनता था। आरोपी की उम्र 23 साल है। कम उम्र और अधिक वजन होने के चलते पुलिस को उस पर शक हुआ था। पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ताज एक्सप्रेस वे से उतरते ही लोगों के साथ फिरोजाबाद जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं वह फर्जी इंस्पेक्टर नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को डरा धमका कर उनके वाहन जब्त करने की धमकी दे कर उनसे वसूली करता था।जिसके बाद पुलिस टीम की ओऱ से चेकिंग भी की जा रही थी। इसी बीच बीती रात नेशनल हाइवे नंबर-2 पर राजा के ताला चौकी इलाके में पुलिस को वैगनआर कार खड़ी मिली। इसी कार में आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर बैठा था।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article