उत्तर प्रदेश: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी जिला कोर्ट का फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष के तरफ से नाराजगी देखने को मिली है। वह कोर्ट के इस फैसले को लेकर खुश नहीं नजर आ रहे हैं। श्रृंगार गौरी मामले पर कोर्ट के फैसले को लेकर बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि आरएसएस के साथ मिलकर हुकूमत अगर सब कुछ गलत करेगी, तो अब मुल्क में खून खराबा के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद है और वह मस्जिद ही रहेगी। हम लोग इस फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
पूरे मुल्क में अब खून खराबा के अलावा कुछ नहीं हैः हाजी महबूब
हाजी महबूब ने अयोध्या मामले को लेकर कहा कि अयोध्या का मसला दूसरा था, हम लोगों ने अयोध्या के मसले पर खामोशी बढ़ती और अदालत का फैसला माना और मामला खत्म हो गया। अयोध्या के मामले को लेकर हम लोगों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अगर ज्ञानवापी मामले को लेकर इस तरह का वाकया हुआ तो यह बहुत बुरा होगा। अगर ऐसा हुआ तो पूरे मुल्क में अब खून खराबा के अलावा कुछ नहीं है।