Wednesday, February 5, 2025

Asia Cup 2022: पूर्व कोच लालचंद राजपूत का दावा, इस बार भारत और श्रीलंका के बीच होगा एशिया कप का फाइनल

Must read

Asia Cup-2022 की शुरूआत कल से हो रही है। जिसको लेकर भारत में ही नहीं बल्की, पाकिस्तान, श्रीलंका, बाग्लादेश में भी उत्सुकता देखने को मिल रही है। किक्रेट फैंस अपनी टीम की बल्लेबाजी देखने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं। वहीं, किक्रेट के फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं।

इसी बीच भारत के पूर्व किक्रेटर व पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने एक दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि “इस बार पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल का मुकाबला होगा।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “इस बार भारत एशिया कप का फाइनल जीतेगा।”

पूर्व कोच ने आगे कहा कि “विराट एशिया कप में रन बनाएंगे और इस टूर्नामेंट के बाद उनकी फॉर्म पर जारी चर्चा पर विराम लग जाएगा।” पाकिस्तान को लेकर पूर्व कोच लालचंद ने कहा, “उनके पास न सिर्फ बेहतर बल्लेबाज है बल्कि तेंज गेंदबाज भी हैं।”

बांग्लादेश की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि “इस बार इस टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बांग्लादेश की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। बांग्लादेश इस बार बड़ी टीमों को ज्यादा चुनौती नहीं दे पाएगा।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article