अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर और लव स्टोरीः- साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन अपना 37वां जन्मदिन माना रहे हैं इनका जन्म 8 अप्रैल 1983 में हुआ था ये इनके पिता अल्लू अरविन्द तेलगु फिल्म के निर्देशक है और ये जाने माने एक्टर तेलुगू चिरंजीवी के भतीजे है इन्होनें अपनी एक्टिंग और स्टाइल के बदौलत लोगों के दिल पे राज किया। इसके अलावा ये अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिये भी जाने जाते हैं इन्हें गाड़ियों का बहुत षौक है इनके पास बीएमडब्लयू, जगुआर, ऑडी और रेंज रोवर जैसी कारों का अच्छा कलेक्शन है। इसके अलावा इनके पास 100 करोड़ का आलीशान बंगला है। मीडिया के मुताबिक अल्लू अर्जुन के पास 80 करोड़ की सम्पत्ति है ये एक साल का लगभग 15 करोड़ कमाते हैं 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले टाॅलीवुड स्टार बने थे।
इनके जन्मदिन के अवसर पे बताते है इनका फिल्मी करियरः अल्लू अर्जुन ने 2003 में लालकृष्ण राघवेन्द्र राव की फिल्म ‘गंगोत्री’ से बतौार एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2004 में इन्होंने ‘आर्या’ जैसी हिट फिल्म दी जोकि तेलुगू भाषा में है इस फिल्म में इनकी एक्टिंग के साथ डासिंग को भी बहुत सराहा गया , 2010 में ‘वेदम’ मूवी में काम किया इस मूवी को देख कर दर्शकों की आंखो में आ गये थे क्योंकि इस फिल्म ने सामाजिक समस्याओं पे चोट की थी। 2012 में ‘जुलायी’ फिल्म में काम किया इस फिल्म की ये खासियत थी कि इसमें अल्लू अर्जुन ने एक्शन के साथ-साथ काॅमेडी भी की थी जोकि दर्शकों को बहुत पसन्द आई, साल 2015 में फिल्म ‘रूदमादेवी’ रिलीज हुई इस फिल्म के डायलाॅग बडे़ ही दमदार थे 2015 में एक और दमदार फिल्म ‘सन आफ सत्यमूर्ति‘ रिलीज हुई जिसने 100 करोड़ रू0 कमाये। इस फिल्म के गानें और डायलाॅगस् बहुत ही अच्छे हैं। 2014 में ‘रेसगुर्रम’ फिल्म में काम किया जिसमें अल्लू अर्जुन के डांस मूव्स और एक्शन सीन्स दर्शकों को काफी पसन्द आये और इस मूवी ने बाॅक्स आफिस में 60 करोड़ कमाये थे, 2016 में इनकी एक फिल्म और रिलीज हुई जिसका नाम ‘सराइनोडु’ था इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक्शन, रोमांटिक और कामेडी की अल्लू अर्जुन के इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अल्लू अर्जुन को अपनी कई फिल्मों में बेस्ट एक्टिंग के लिये फिल्मफेयर और नन्दी अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है।
अल्लू अर्जुन की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प हैः अल्लू अर्जुन की मुलाकात स्नेहा से पहली बार दोस्त की शादी में हुई थी इस मुलाकात के दौरान स्नेहा और अल्लू अर्जुन को एक दूसरे से प्यार हो गया ये प्यार सिद्दत वाला था। ये रिश्ता इतना अच्छा था कि जिसके बाद फिर इन लोगों ने शादी के बारे में डिसाइड कर लिया पर इसके लिये उनके घर वाले तैयार नही हो रहे थे इन लोगों ने परिवार वालों के मानने का बहुत इंतजार किया। एक दूसरे के साथ खड़े रहे दोनों लोगों ने अपने परिवार को एक बार फिर मनाया और बहुत कोशिशों के बाद परिवार वाले आखिरकार मान ही गये तब इन लोगों ने 6 मार्च 2011 में इन लोगों ने शादी कर ली। इस कपल के दो बच्चे भी है बेटा अयान और बेटी अरहा ।