Wednesday, July 3, 2024

Happy Hanuman Jayanti 2021:- 27 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर इन संदेशों के जरिए, पीएम मोदी ने ट्वीट कर हनुमान जयंती की दी शुभकामनाएं, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न

Must read

Hanuman Jayanti 2021: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन 27 अप्रैल, मंगलवार को है। इस दिन थोड़े से प्रयासों से ही बजरंग बली को प्रसन्न किया जा सकता है। हनुमान जयंती पर भक्त उपवास करते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और सुंदरकांड का पाठ करते हैं, जो हनुमान जी के कारनामों और भगवान राम के प्रति उनकी निस्वार्थता, शक्ति और भक्ति का वर्णन करता है। भक्तों का मानना है कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति का जीवन सुचारु और सुखी हो जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसारए भगवान हनुमान का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दौरान सूर्योदय के बाद, माता अंजना और केसरी के यहां हुआ था, आज तो हनुमत जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हनुमान जयंती पर कामना की। मैं प्रार्थना करता हूं, कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के बीच भगवान हनुमान सभी को आशीर्वाद देते रहें, पीएम मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से इस साल घर पर हनुमान जयंती मनाने का आग्रह किया। हनुमान जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई। भगवान हनुमान सर्वोच्च क्रम की शक्ति, दृढ़ संकल्प और भक्ति का प्रतीक हैं। जब हम कोविद के खिलाफ अपनी मौजूदा लड़ाई में इन गुणों से प्रेरणा लेते हैं, तो मैं लोगों से इस अवसर को घर पर सुरक्षित रूप से मनाने की अपील करता हूं। हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।

अमित शाह ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “संकट मोचन श्री हनुमान सभी को आशीर्वाद दें और देश की जनता को महामारी से लड़ने के लिए सशक्त बनाएं। संकट मोचन श्री हनुमान सभी के कष्टों को दूर कर आरोग्यता का आशीर्वाद दें और इस महामारी से लड़ने के लिए सभी देशवासियों को शक्ति प्रदान करें।

शुभ मुहूर्त.
चैत्र पूर्णिमा- मंगलवार, अप्रैल 27 2021
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- अप्रैल 26 2021 को 12:44 पी एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त- अप्रैल 27 2021 को 09:01 ए एम बजे

कैसे करें हनुमान जी का पूजन
हनुमान जी को केसरी रंग भाता है इसलिए उनकी पूजा में केसरी रंग का अधिक प्रयोग होगा साफ लाल कपड़ा बिछाएं हनुमान जी के साथ श्री राम जी का चित्र रखें।
हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्प‍ित करें पहले भगवान राम का पूजन करें उन्हें फूल, फल आदि अर्पित करें।
इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमान जी को फूलए मिठाई अर्पित करें।
हनुमान जी को खुश करने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें उन्हें चमेली का तेल अर्पित करें और जीवन से सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें।
हनुमान जी की पूजा लाल सिंदूर से की जाए तो हर बिगड़ा काम बन जाता है कहा जाता है। राम जी की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चढ़ाना बहुत अच्छा लगता है। जिसे चोला कहते है। इस दौरान हनुमान जी भगवान राम की पूजा करनी चाहिए इस दिन शनिदेव की पूजा भी की जाती है सत्यनारायण की कथा सुनी जाती है। मंगलवार रात घी में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लेप लगाएं पैसे की दिक्कत दूर होगी।
सरसों के तेल में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा एक नारियल लें और उसकी कामिया सिन्दूरसामान्य सिन्दूर से अलग मौली अक्षत से पूजा करें

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article