Wednesday, July 3, 2024

हार्दिक ने डूबने से बचाई टीम इंडिया की नैया, भारत को दिलाई इतिहासिक जीत

Must read

भारत ने कल रविवार को दुबई में पाकिस्तान से टी-20 कप 2021 की हार का बदला ले लिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कल Asia cup 2022 का दुसरा मैच खेला गया। यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। लगभग 10 महिने बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को पहली बार वल्र्ड कप में हराया था। जिसका बदला भारतीय खिलाड़ियों ने बीती रात ले लिया है।

Asia cup 2022 का दुसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत कर पहले बाॅलिंग करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित भी हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बाॅलिंग करते हुए पाकिस्तान के 10 विकेट निकालकर पाकिस्तान को 150 रनों के अंदर समेट दिया।

4 ओवर में 4 विकेट भुवनेश्वर ने किये अपने नाम

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर पाकिस्तान के 4 खिलाड़ियों को आउट कर लिया। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने 25 रन 4 ओवर में देकर 3 विकेट अपने नामकर लिये। वहीं, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट की कामयाबी मिली। इसी के बाद भारतीय टीम ने इतिहास में पहली बार टी20 किक्रेट में पाकिस्तान के सभी खिलाड़यों का आउट किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवाने सबसे ज्सादा रन बनाए। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं। उन्होंने केवल 10 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए।

12 रन बनाकर रोहित शर्मा हुए आउट
टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस बार निराशा का सामना करना पड़ा। हिटमैन के बल्ले से 12 रन ही निकल पाएं और 18 गेंदों में आउट हो गए। इससे पहले केएल राहुल बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए थे। विराट कोहली ने 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली।

हार्दिक पांड्या ने पलटा मैच

भारतीय टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। फिर हार्दिक ने अपने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन गेंदों में लगातार तीन चैके लगाकर मैच को पलट दिया । इस प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत ने 19.4 ओवर में 148 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article