जिस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसका धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर काफी धमाकेदार है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन का गैंग्स्टर अवतार की बात ही कुछ और है। ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म “विक्रम वेधा” जिसमें सैफ अली खान के साथ जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। “विक्रेम वेधा” में जहां ऋतिक रोशन गैंग्स्टर बने हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान खाकी वर्दी में दिख रहे है।
फिल्म में जबरदस्त डायलाॅग के साथ के दोनों की धांसू एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर में देख सकते है कि ट्रेलर की शुरुआत बेहद जबरदस्त डायलॉग के साथ होती है।
गैंग्स्टर के रोल में नजर आ रहे ऋतिक रोशन मौका मांगने के बजाय छीनते दिखेंगे। जो सिर्फ जीतना और राज करना जानता है। वहीं पुलिस ऑफिसर बने सैफ अली खान ऋतिक रोशन की हर एक हरकत पर नजर रखते हुए दिखेंगे। लेकिन ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि जब सैफ अली खान और ऋतिक रोशन का आमना-सामना होता है तब ऋतिक रोशन उन्हें अपनी गोलमोल बातों में फसाते हैं।
भले ही यह फिल्म तमिल फिल्म “विक्रम वेधा” का रिमेक हो लेकिन ऋतिक रोशन साल 2018 में आई “विक्रम वेधा की” याद नहीं आने देखें। इस फिल्म को पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया। ऋतिक रोशन भले ही कम फिल्मों करते हो, लेकिन उनकी हर एक फिल्म धमाकेदार होती है।
इससे पहले ऋतिक रोशन “वाॅर” फिल्म में नजर आए थे। जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्राॅफ लीड रोल में थे, फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। जिसके चार साल बाद ऋतिक रोशन फिल्मी पर्दे पर “विक्रम वेधा” से वापसी करने जा रहे हैं। उनका कमबैक धमाकेदार है।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इससे पहले एक साथ “ना तुम जानो ना हम” फिल्म में साल 2002 में एक साथ नजर आए थे। एक बार फिर दोनों की जोड़ी “विक्रम वेधा” में देखने को मिलेगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।