श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय टीम एशिया कप-2022 के सुपर-4 से लगभग बाहर हो चुकी थी। भारत को एशिया कप में बने रहे की लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान को हराना जरूरी था। लेकिन कल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गई है।
आपको बता दें, ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के बीच आज शाम 7.30 बजे एक मैच खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ नाम मात्र का होगा। क्योंकि एशिया कप के सुपर-4 के 2 मैच हार चुका है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और दूसरा श्रीलंका से। दोनों ही मैच में हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का फॅार्म में न खेलना। वहीं, टीम के टाॅप बल्लेबाज इस सीरीज में फेल साबित होना। जिसके कारण भारत को एशिया कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास देखने को नहीं मिला। जहां दूसरी टीमों के गेंदबाज 140 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा स्पीड में बाॅल फेकते नजर आएं। वहीं भारतीय गेंदबाज 120 किसी प्रतिघंटा की स्वीड से बाॅलिंग की।
पहले मैच में अच्छी इनिंग खेलने के बाद हार्दिक पांड्या का बल्ला भी शांत रहा और वो बाॅलिंग में भी कोई जोर नहीं दिखा। आज भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबले में दोनों अपना खाता खोलना चाहेंगी। क्योंकि दोनों टीमों में से कोई इस में मैच नहीं जीत पाई है।