कल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा हैं। श्रीलंका से मिली हार के बाद एशिया कप 2022 से लगभग टीम बाहर हो चुकी है। कल टीम इंडिया को एशिया कप में दूसरी हार मिली है इससे पहले रविवार के दिन पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में भारत को हार मिल चुकी है। अब ऐसा में अटकलें लगाई जा रही है कि क्या टीम इंडिया एशिया कप से हार हो जाएगी।
कल भारत और श्रीलंका के मुकाबले में श्रीलंका ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की तरफ से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों की जोड़ी ज्यादा देर मैदान में टीक नहीं सकी और राहुल 6 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। जिसके बाद इस सीरीज में 2 अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली केएल राहुल के स्थान पर खेलने आएं। लेकिन विराट भी राहुल के तरह कुछ कमाल नहीं कर पाए और 0 पर आउट हो गए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने श्रीलंका की लंका लगा दी। उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रोहित के अलावा मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी कुछ कमाल कर नहीं कर सके। दोनों ने 17-17 रन बनाए। इस मैच में दीपक हुड्डा और भुवनेश्वर कुमार फ्लाॅप साबित हुए। हुड्डा ने जहां 3 रन तो भुवनेश्वर 0 पर आउट हो गए।
एशिया कप के 4 मैचों में जहां विराट कोहली ने 2 अर्धशतक बनाएं। वहीं केएल राहुल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। साथ ही तीन मैचों उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस सीजन में विराट का बल्ला तीन मैचों में बोला लेकिन कल श्रीलंका के खिलाफ 0 पर आउट होकर फ्लॉप रहे। मैच की हार का कारण भुवनेश्वर कुमार भी रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए और 0 पर आउट हो गए।
कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 173 रन बनाये।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कहें जाने वाले पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 11 ओवर में 97 रनों की साझेदारी निभाई। निसांका के 52 रन बनाकर आउट हुए। निसांका के जाने के बाद ऐसा लगने लगा की भारतीय खिलाड़ियों ने मैच जीत लिया। लेकिन जब श्रीलंका के 110 रन पर भारत ने 4 विकेट लिए तो भारत के हाथों में बाजी आते दिखी।
इसके अलावा भारत आखिरी ओवर में जीत सकता था। लेकिन ऋषभ पंत विकेट लेने में नाकाम साबित हुए और भारतीय टीम के हाथों से मैच निकल गया। दरअसल, हुआ यह था कि आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 7 रनों की आवश्यकमा थी। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने पहली चार गेंदों पर 5 रन दिये और जब 5वीं गेंद पर बल्लेबाज शाॅट नहीं खेल सका। इस दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास रन आउट का मौका था लेकिन उकका थ्रो विकेट पर नहीं लगा। इसके बाद नाॅन स्ट्राइकर एंड पर थी थ्रो नहीं लगा। इतने में बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए और मैच जीत लिया।
अभी भी भारत के पास है फाइनल में खेलने का मौका
इंडियन टीम के पास एक और मौका है पर उसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को आखिरी सुपर-4 में अफगानिस्तान को हराना होगा। इसके अलावा भी भारतीय टीम को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अगर आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देता है तो भारत के लिए फाइनल में पहुचने की संभावना बनी रहेगी।
इस सब के बाद भारत को श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा क्योंकि 9 सितंबर को अगर श्रीलंका पाकिस्तान को मात दे देती है तो भारतीय टीम फाइनल में खेलती नजर आएगी। साथ ही अगर ऐसा हो जाता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा।