Monday, July 1, 2024

International Nurses Day 2021:- आइये जानते हैं “इंटरनेशनल नर्सेस डे” 2021 का थीम और क्यों मनाते हैं? “अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस”

Must read

International Nurses Day 2021:- पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है और इसमें सबसे ज्यादा योगदान हमारे कोरोना के योद्धा (Corona Warriors) का है। इसमें सबसे आगे है डॉक्टर और नर्सेस। दिन रात लोगों की सेवा करके यह लोग उम्मीद की ज्योत जलाए हुए है। आज के दिन यानि 12 मई को नर्सेस के योगदान (Contribution) को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurse Day) मनाया जाता है।
हर साल यह दिवस मनाने की वजह यही है कि 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) का जन्म हुआ था। वह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक (Founder Of Modern Nursing) मानी जाती हैं। हर साल यह दिवस मनाने की वजह यही है कि 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। वह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाती हैं। इनके जन्म दिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था। वहीं 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई। इस दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा नर्सों को किट बांटी जाती है। इसमें उनके काम से संबंधित सामग्री होती है। नर्सों के योगदान और उनका सहयोग बहुत जरूरी है। इनके सहयोग बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं। कोरोनाकाल में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हम देख रहे हैं कि नर्स मरीजों को ठीक करने में अपना दिन.रात एक कर रही हैं। यदि दुनिया में नर्सिंग का पेशा न होता तो आज इस महामारी में हम सभी का जीवन और भी संकट में होता। आज नर्से कई सारी जानों को बचा रही हैं, कई सारे लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं। नर्सों का भी अपना परिवार होता है लेकिन वे काम को लेकर इतनी कर्तव्यनिष्ठ होती हैं कि वे अन्य किसी चीज की परवाह नहीं करती हैं। भारत में नर्सों को सिस्टर का भी संबोधन दिया जाता है। अक्सर डॉक्टरों के आगे नर्सों को इतना महत्व नहीं दिया जाता है लेकिन किसी भी मरीज के स्वस्थ होने में नर्सों का जो योगदान है, उसे हम भूल नहीं सकते हैं। नर्सों के काम को समझनाए समाज में अधिक लोगों को इस पेशे के लिए प्रोत्साहित करना और सम्मान देना।

2021 इंटरनेशनल नर्सेस डे का थीम
आज कोरोनावायरस महामारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में हमारी नर्सों का योगदान सराहनीय है। इंटरनेशनल नर्सेस डे 2021 की थीम नर्स, “वॉयस टू लीड- ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर” रखी है। जिसका अर्थ है नेतृत्व के लिए एक आवाज भविष्य के स्वास्थ्य के लिए दृष्टि, भविष्य की स्वास्थ्य सेवा के लिए नर्स का नेतृत्व बहुत महत्वपूर्ण है। 2021 में, हम यह दिखाना चाहते हैं कि नर्सिंग भविष्य में कैसे दिखेगी और साथ ही साथ कैसे पेशे स्वास्थ्य सेवा के अगले चरण को बदल देगी। वहीं भविष्य में इसके आधार पर नर्सों का स्वास्थ्य सेवाओं में महत्व और उनके नेतृत्व को लेकर काम किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विभिन्न अस्पतालों में नर्सों को उनके काम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया जाता है। कई जगहों पर नर्सों के अदुभुत कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। पिछले साल की तरह ही इस बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम होंगे। कई कार्यक्रमों में नर्स अपने कोरोनाकाल से जुड़े अनुभव भी साझा करेंगी। स्वास्थ्य पर आधारित स्वस्थ परिचर्चाओं का आयोजन होगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article