Wednesday, July 3, 2024

Dumka Death Case: झारखंड सीएम ने दी अंकिता को श्रद्धांजलि, कहा- फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Must read

Dumka massacre: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अंकिता को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। उन्होंने आगे कहा कि DGP को भी इस मामले में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए हैं।

क्या है मामला
बीते कुछ दिनों पहले शाहरुख हुसैन नाम के एक युवक ने कक्षा 12 में पढ़ने वाली 16 वर्षिय छात्रा से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था लेकिन छात्रा बार-बार उसे मना कर रही था। जिसके बाद शाहरुख ने छात्रा को जिंदा जला दिया। जिसके पांच दिन बाद छात्रा की 27 अगस्त को शनिवार की रात रांची के रिम्स अस्पताल में मौत हो गई।

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। उन्होंने आगे कहा, पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।

फांसी की हो रही है मांग
दुमका हत्याकांड के बाद कई संगठनों ने शाहरुख को फांसी दिलाने के लिए शहर में प्रदर्शन किया। जिसके बाद दुमका शहर में धारा 144 लगा दी गई। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी जमकर बवाल मचा हुआ है। लोग आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article