Saturday, June 29, 2024

Kangana Ranaut Twitter Account Suspended:- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के “आपत्तिजनक” ट्वीट्स के बाद, कंगना रनौत का (Twitter Account) ट्विटर अकाउंट हुआ हमेशा के लिए सस्पेंड तो बौखलाई कंगना

Must read

Kangana Ranaut:- कंगना रनौत लगातार ट्विटर पर राजनीतिक बयानबाजी कर रही थीं। कई यूजर्स ने इस आपत्तिजनक बताते हुए रिपोर्ट किया। इस पर ऐक्शन लेते हुए ट्विटर ने कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया है। अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अपना बयान जारी किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे आगे भी बेबाकी से बोलती रहेंगी और दूसरे मंचों का प्रयोग करेंगी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी बात रखते हुए कहा, ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और एक सफेद व्यक्ति को जन्म से ही एक भूरे रंग के व्यक्ति को गुलाम बनाने का हक लगता है। वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है। सौभाग्य से मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज को उठाने के लिए कर सकती हूं। मेरी फिल्में भी मेरे लिए एक मंच हैए सिनेमा के रूप में भी मैं अपनी बाते रख सकती हूं। मेरा ध्यान और दिल उन लोगों पर लगा हुआ है जिन्हें हजारों वर्षों से यातनाए गुलाम और सेंसर किया गया है। उनके इस दुख का अभी भी कोई अंत नहीं है। “अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि, मेरा दिल इस देश के उन लोगों पर चला जाता है जिन्हें हजारों साल तक यातना, गुलाम और सेंसर किया गया, और अभी भी उनके दुख का कोई अंत नहीं है। ट्विटर ने भी कंगना के अकाउंट सस्पेंशन को लेकर ट्वीट किया है। ट्विटर ने बताया है किए हमें स्पष्ट हो गया है कि हम व्यवहार पर स्ट्रांग एन्फोर्समेंट एक्शन लेंगे, जिसमें ऑफलाइन नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। कंगना के अकाउंट को ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन के लिए स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेष रूप से हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी और बिहेवियरल पॉलिसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
ट्विटर के प्रवक्ता ने साफ किया कि हम स्ट्रांग एन्फोर्समेंट एक्शन करेंगे, जिसमें ऑफलाइन नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। हम हर ट्विटर यूजर पर निष्पक्ष रूप से अपने नियमों को लागू करते हैं। इससे पहले भी कंगना पर कार्रवाई की गई है। उनका अकाउंट टेंपरेरी तौर पर बंद किया जा चुका है । वहीं उनके कई ट्वीट्स भी ट्विटर ने हटाए हैं।

बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत के बाद से कंगना रनौत कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार विवाद को भड़काने वाले बयान दे रही हैं। उन्होंने तो कश्मीर से बंगाल की तुलना करके और ममता बनर्जी को खून की प्यासी ताड़का तक कह दिया था। यही नहीं उन्होंने भारत सरकार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सलाह भी दे दी थी। ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना दर्द बयां किया है। इसे लेकर उनके ऊपर केस भी दर्ज हुआ है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है कि, ट्विटर ने केवल मेरी इस बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और जन्म से एक व्हाइट परसन को लगता है कि एक ब्राउन परसन को गुलाम बनाना उसका हक है। कंगना ने पिछले 2 दिनों में कई ट्वीट्स ऐसे भी किए हैं जिन्हें काफी “आपत्तिजनक” बताया जा रहा था।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article