Wednesday, July 3, 2024

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में 2023 तक पटाखों पर लगाया प्रमिबन्ध, PS1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए अब तक की पांच बड़ी खबरें

Must read

दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। जिसकी जानकारी केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दी। प्रतिबंध के दौरान पटाखे रखने, बनाने, बेचने पर रौक रहेगी। इसके साथ ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। पकड़े जाने पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

गाजियाबाद का रहने वाला मुस्लिम युवक बिलाल ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे निकाह करने का दबाव बनाने लगा। लड़की नहीं मानी तो बिलाल ने रेस्टोरेंट में बुलाकर उससे साथ मार-पीट की। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

बिहार के उप मुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव मंगलवार की रात अचानक पटना के सबसे बड़े मेडिकल कालेज और अस्‍पताल पीएमसीएच निरीक्षण पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने वहां भारी अव्यवस्था पाई। तेजस्‍वी सुधार करने का निर्देश और कार्रवाई की चेतावनी देकर लौटे। इस निरीक्षण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अंग्रेजी में डाॅक्टरों की क्लास लगाते हुए दिख रहे है।

कल श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शात्री ने टीम के सिलेक्शन का पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा, स्क्वाड में एक और तेज गेंदबाज होना चाहिए था। मैं बहुत हैरान हुं कि आप यहां केवल चार गेंदबाज के साथ आए। मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज जो घर बैठकर अपनी एड़ियों को ठंडा कर रहे हैं, उन्हें यहां होना चाहिए था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तमिल फिल्म PS1 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अभिनेत्री रेश्वर्या राय के साथ साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में हैं। इसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 100 साल पहले चोल साम्राज्य के युग पर आधारित है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article