Friday, June 28, 2024

जानिए भारत के मास्टर ब्रोकर और बिग बुल की कहानी, किसको मिलेगी इनकी संपत्ति

Must read

भारत के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को निधन हो गया था। जो करोड़ो की संपत्ति के मालिक थे। मात्र 5,000 रूपये में राकेश झुनझनवाला ने 30,000 करोड़ की संपत्ति बनाई थी। जिसका बटवारा होने वाला है। इनके पत्नी का रेखा है और तीन बच्चे भी है। जिसमें एक लड़की और दो जुड़वा लड़के। बेटी का नाम निष्ठा और बेटों का नाम आर्यमान और आर्यवीर है। इन्हीं को इनकी संपत्ति मिलेगी।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई को हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम राधेश्याम जी झुनझनवाला और माता का नाम उर्मिला झुनझनवाला था। इनके पिता आयकर विभाग में ऑफिसर थे। इनका पालन पोषण मुम्बई में हुआ था। इन्होंने साइडेंहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद 1985 में सीए यानी कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया था।

पढ़ाई पूरी होने के बाद बिग बुल ने पिता से शेयर बाजार में जाने की इच्छा जाताई। लेकिन इनके पिता ने समझाया कि अगर तुम शेयर मार्केट में जाने का मन बना ही लिए हो तो सुनो मैं तुम्हें मार्केट में निवेश करने के लिए एक रूपय भी नहीं दूंगा। तुम्हें खुद से पैसा कमाकर मार्केट में निवेश करना होगा। और ध्यान रहे तुम अपने किसी दोस्त से भी पैसे नहीं लोगे। तुम खुद से कमाओ और अपने पैसे से बिज़नस करोए निवेश करो। यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा।

राकेश झुनझुनवाला ने 5 हजार रूपये शेयर बाजार में लगाकर 3 साल में 2 करोड़ रूपये कमाएं। झुनझुवाला ने 43 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से टाटा कंपनी के शेयर खरीदे और तीन महीन बाद वही शेयर 43 रुपय से 143 रुपय प्रति शेयर हो गया। मौका का लाभ उठाते हुये उन्होने अपनी सभी शेयर बेच दिये। इन्होंने 1986 से 1989 के बीच तक 2 करोड़ से अधिक मुनाफा कमाया।

इस प्रकार धीरे-धीरे शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला का बोलबाला हो गया। इसके बाद राकेश झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड व हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के चेयरमैन भी बनें। बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास 5.8 बिलियन डाॅलर से अधिक की संपत्ति थी।

राकेश झुनझुनवाला की मौत किडनी फेल होने की वजह से 14 अगस्त 2022 की सुबह 6ः45 पर ब्रीच कैंडी अस्पताल मुंबई में हो गई थी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article