Friday, June 28, 2024

लाल सिंह चड्ढा पर लगा दिव्यांगजनों का मजाक उड़ाने का आरोप, आमिर खान की बड़ी मुस्किलें

Must read

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान पर अब दिव्यांगजनों का मजाक उड़ाने का आरोप लग रहा है। एक तरफ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की मुसीबतें कम नहीं हो रही थी कि अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चूकी है। फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म को बायकाॅट की मांग उठ चूकी थी जिसका असर भी फिल्म की कमाई पर देखने को मिल रहा है।

आमिर खान की फिल्म लाल सिहं चड्ढा के खिलाफ कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। पहले धर्म को लेकर लाल सिंह चड्ढा पर कई विवाद हुए और अब एक ओर विवाद ने जन्म ले लिया है। तो वहीं, तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिथू पर भी विवादों का शिकंजा कसता जा रहा है। तापसी की यह फिल्म अभी हाल ही में रिलीज हुई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 70 प्रतिशत लोकोेमोटर डिसेबिलिटी से ग्रसित डाॅक्टर्स के सह-संस्थापक डाॅ सतेंद्र सिंह ने कोर्ट में दोंनो फिल्मों पर शिकायत दर्ज करवाई है। डाॅ सतेंद्र सिंह नं अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि लाल सिंह चड्ढा और शाबाश मिथु की कहानी विकलांग लोगों का मजाक उड़ा रही है।

डाॅ सिहं ने अदालत द्वारा जारी किऐ गए नोटिस की काॅपी साझा की है। जिसमें कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निदेशकों से जवाब मांगा है। डाॅ सिंह का कहना है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिथू में विकलांगों के अधिकार के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है।

बता दें, आमिर खान की फिल्म को बंगाल में एक जनहित याचिका दायर कर बैन करने की मांग की गई है। कोलकाता हाई कोर्ट में दायर की गई इस याचिका में फिल्म के खिलाफ शांति भंग करने और बंगाल में व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगा है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article