Wednesday, July 3, 2024

Lalu Prasad Yadav latest News:- लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट ने दी जमानत अवैध चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में

Must read

(Ranchi High Court):- चारा घोटाला मामले में तीन साल से भी अधिक समय जेल में बिताने के बाद शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी(RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी गई। हाई कोर्ट ने उन्हें यह जमानत दुमका कोषागार से 13.3 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में दी गई है लालू यादव का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रहा हैए जिसके कारण उनका परिवार मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की मांग करता रहा था और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है। उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा। हालांकि कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के बिना इजाजत विदेश जाने पर रोक लगा दी हैए उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। आरजेडी(RJD) सुप्रीमों को बेल मिलने के बाद उनके परिवार में उत्सव का माहौल है, समर्थकों ने ढोल.नगाड़े और लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने के बाद उनके सुपुत्र और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा,”हमें भरोसा था कि हमें न्याय मिलेगा। हम उच्च न्यायालय को धन्यवाद देते हैं।

लालू यादव को जमानत, क्या बोले शिवानंद तिवारी
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को माकूल जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाए गए नियम के तहत जमानत मिली है। उन्होंने कहा कि बेल बॉन्ड समेत तमाम प्रक्रिया को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को बाहर आने में 3-4 दिन लग सकते हैं। एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर तय होगा कि लालू यादव को कब पटना लाया जाए। फिलहाल सारी बातें बाद में होंगी अभी खुशी मनाने का वक्त है। पूरे बिहार में लालू यादव के जमानत पर मिठाई बंट रही है।

23 दिसंबर 2017 से जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की रिहाई पर जेल के आईजी बीरेंद्र भूषण ने बताया कि कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी हमें अभी नहीं मिली हैए जैसे वह आती है तो हम उसी प्रक्रिया के आधार पर आगे बढ़ेंगे। हम रिम्स और एम्स, दिल्ली को सूचित करेंगे कि अब वह कैदी नहीं है। अब तक एम्स लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य अपडेट भेज रहा है। उन्हें सीधे एम्स से रिहा किया जा सकता है।

बेटी रोहिणी ने इस तरह जताई खुशी
पिता की रिहाई पर बेटी रोहिणी ने खुशी जाहिर करते हुए इस दिन को अपनी ईदी बताया है। जेल से पिता की रिहाई के लिए रोहिणी ने रोजा रखने का फैसला किया था, साथ ही उन्होंने नवरात्र का भी व्रत रखा। शनिवार को जमानत मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मेरा रमजान और नवरात्र सफल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गयी।”

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article