Wednesday, June 26, 2024

नितिन गडकरी ने साइरस की मौत पर जताया दुख, ड्राइविंग के दौरान कार में सीट बेल्ड न लगाने को बताया गलत

Must read

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के बाद रोड सेफ्टी पर सवाल उठने लगें। जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे खतरनाक माना है। उन्होंने कहा कि कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना उतना ही जरूरी है जितना आगे की सीट पर बैठने वालों के लिए।

बता दें, अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। साइरस की कार ओवरटेंकिंग के दौरान सूर्या नदी के पुल पर रोड डिवाइटर से टकरा गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

आईएएएफ वर्ल्ड समिट में नितिन गडकरी ने साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने ड्राइविंग के दौरान कार में सीट बेल्ड न लगाने को गलत बताया।

उन्होंने ट्रेफिक कंट्रोल को लेकर कहा कि 20 हजार या उससे ज्यादा  PCU का ट्रेफिक कंट्रोल करने के लिए छह लेन वाली सड़कों की जरूरत है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जवानी में वह खुद नियम तोड़ते थे। तब उन्हें अहसास नहीं था कि यह कितना खतरनाक है। गडकरी ने कहा -इलेक्शन के टाइम पर वे एक स्कूटर पर चार लोग बैठकर घूमते थे और नंबर प्लेट को हाथ से छिपा लेते थे ताकि चालान न हो सके। वे तब की बातें थी, लेकिन अब लोगों को अपना माइंडसेट बदलना होगा, नियमों का पालन करना होगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article