Wednesday, July 3, 2024

Pappu Yadav Arresting:- मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया अरेस्ट, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप

Must read

Pappu Yadav:- पप्पू यादव पर बगैर पास के घूमने का आरोप है। वो आज यानी मंगलवार की सुबह पीएमसीएच के कोविड वार्ड में घुस गये थे, साथ ही आज उन्होंने अपने क्षेत्र मधेपुरा जाने का भी कार्यक्रम बनाया था। हालही पप्पू यादव ने एक स्थान पर धावा बोलकर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस बिना इस्तेमाल के रखे होने का मामले का खुलासा किया था। सभी एंबुलेंस की खरीदारी सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से की गयी थी।
खुद डीएसपी पप्पू यादव के आवास पर पहुंचे थे और ऐसा समझा गया कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाएगा। खुद पप्पू यादव की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने भी डीएसपी से कहा कि वो लिखित आश्वासन दे रहे हैं उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाय लेकिन पुलिस ने नहीं माना और उन्हें गांधी मैदान गिरफ्तार कर ले गयी। पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ उनके आवास पर उनके कार्यकर्ता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह भी मौजूद थे राष्ट्रीय महासचिव कहा कि पप्पू यादव ने पटना और राज्य के विभिन जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों का दौरा किया है। सरकारी अस्पतालों में सरकारी कुव्यवस्था की पोल खोली है उससे कहीं न कहीं सरकार की काफी किरकिरी हुई हैण् बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास से एम्बुलेंस छपेमारी मामले में उनपर केस भी दर्ज हो गया है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव पर रंगदारीए तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गांधी मैदान ले जाने के क्रम में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता कि क्यों ले जाया जा रहा है। गिरफ्तारी को लेकर सरकार से पूछिए। पप्पू ने कहा कि पहले ही उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। पूर्व सांसद ने साफ कहा कि लोगों को बचाने का ईनाम दिया जा रहा है। फिलहाल पूर्व सांसद को गांधी मैदान थाने में रखा गया है जहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।

पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने लिखा है, “कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या भेज दो जेल। झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।”
इसके बाद शनिवार को पप्पू यादव ड्राइवरों की पूरी टीम के साथ मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास 40 ड्राइवर हैं, इन सभी का नाम लिखकर सरकार के पास भेजा जाएगा। बताते चलें कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पप्पू यादव को ड्राइवर लाकर सभी एंबुलेंस चलवाने की चुनौती दी थी। जिसके जवाब में पप्पू यादव अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और दावा किया वह इन 40 ड्राइवरों से एंबुलेंस चलवाने के लिए तैयार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ़्तार किया जाए, ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच के बाद ही कोई कारवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो जन आक्रोश होना लाजमी है। वहीं माले के राज्य सचिव कुणाल ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना के दौर में राज्य सरकार खुद फेल हैए लेकिन जो कुछ लोग मरीजों की सेवा में उतरे हुए हैंए उन्हें भी परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बीते सोमवार को भी पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article